मंडी में चंडीगढ़ मनाली एनएच पर ब्लास्ट कर तोड़ी जा रही चट्टानें. मंडी: जिला मंडी में 6 मील के पास चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को अस्थाई तौर पर वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है. स्थाई तौर पर नेशनल हाईवे को बहाल करने के लिए लगातार मशीनरी काम में जुटी हुई है. 6 मील के पास नेशनल हाईवे पर बेहद खतरनाक बन चुके स्पॉट से बड़ी-बड़ी चट्टानों को हटाया जा रहा है. नेशनल हाईवे के किनारे व बीचो बीच खड़ी इन चट्टानों को यहां से हटाना किसी चुनौती से कम नहीं है. वहीं कुछ चट्टानें हवा में लटकी हुई हैं जो हर समय खतरे की घंटी बजा रही हैं.
मंडी में एनएच पर मैनुअली ब्लास्ट कर तोड़ी विशालकाय चट्टानें. ब्लास्ट से तोड़ी जा रही चट्टानें:नेशनल हाईवे से इन चट्टानों को हटाते समय फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी द्वारा बेहद सावधानी भी बरती जा रही है. वहीं, नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति भी पैदा ना हो, इसके लिए पुलिस के जवान लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं. सदर थाना प्रभारी भी अपनी टीम के साथ लगातार डटे हुए हैं. पहाड़ जैसी विशालकाय चट्टानों को पहले ब्लास्ट के माध्यम से तोड़ा जा रहा है. इसके उपरांत पत्थरों व मलबे को यहां से हटाया जा रहा है.
मशीनों की जगह मैनुअली जैक हैमर से हो रहा काम:फोरलेन निर्माण कार्य में लगी केएमसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजशेखर ने बताया कि इन विशालकाय चट्टानों को हटाने के लिए पहले बड़ी मशीनरी की मदद ली जा रही थी, लेकिन हवा में लटकी इन चट्टानों को मशीन से तोड़ना संभव नहीं हो पा रहा है. जिसके बाद मैनुअली जैक हैमर से ब्लास्टर कर चट्टानों को तोड़ा जा रहा है.
मंडी एनएच पर मैनुअली जैक हैमर से ब्लास्ट कर एनएच से तोड़ी जा रही चट्टानें. कुछ घंटे रोक कर हो रहा ब्लास्ट:वहीं, मौके पर मौजूद सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि ब्लास्ट करते समय पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक को बंद कर दिया जाता है, ताकि किसी को भी इससे नुकसान ना हो. उन्होंने बताया कि दिन में 1-2 घंटे ट्रैफिक को रोककर ब्लास्ट किया जा रहा है, ताकि नेशनल हाईवे पर लंबे जाम की स्थिति पैदा ना हो. यदि बारिश बाधा न डालें तो आगामी 3-4 दिनों में इन चट्टानों को हटा दिया जाएगा और हाईवे को पूरी तरह से क्लियर कर दिया जाएगा.
6 मील में एनएच से बड़ी चट्टानों को हटाना कंपनी के लिए बना चुनौती. 2 पहले हुआ था एनएच पर हादसा: गौरतलब है कि बीते 8 जुलाई को हुई भारी बारिश के चलते 6 मील के पास चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर पहाड़ों से बड़ी-बड़ी चट्टानें आ गिरी थीं. जिस कारण यह नेशनल हाईवे पूरे 7 दिन तक बंद रहा. मशीन ऑपरेटर अपनी जान जोखिम में डालकर नेशनल हाईवे पर खड़ी इन चट्टानों को हटा रहे हैं. 2 दिन पूर्व एक लोडर मशीन पर पहाड़ी से पत्थर व चट्टाने आ गिरी थी. जिसके बाद मशीन ऑपरेटर ने कूद कर अपनी जान बचाई थी.
ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मशीनरी पर गिरी बड़ी-बड़ी चट्टानें, ऑपरेटर ने कूदकर बचाई जान
ये भी पढ़ें:Landslide In Mandi: 6 मील के पास फिर लैंडस्लाइड, दो दिन तक बंद रहेगा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे