मंडी: राष्ट्रीय उच्च मार्ग 70 पर पादछु के पास ढांक से चट्टान गाड़ी पर गिरने का मामला सामने आया है. हादसे में कार के चालक और तीन सवारियों को गम्भीर चोटें आईं है. सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सरकाघाट में दाखिल करवाया गया है. डीएसपी चन्दरपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की.
चलती कार पर गिरी चट्टान, हादसे में 4 लोग घायल
एनएच-70 पर चलती कार पर चट्टान गिरने का मामला सामने आया है. हादसे में चार लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कार पर गिरी चट्टान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चालक जब पाड़छु ढांक से जालन्धर-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग से गुजर रहा था तो पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान कार पर गिर गई और गाड़ी में बैठे चार लोग घायल हो गए. एसडीएम सरकाघाट बालकृष्ण चौधरी ने वहां से गुजरते समय सभी को नागरिक अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया और धर्मपुर पुलिस को घटना की सूचना दी.
ये भी पढ़े: मंडी में सबसे लंबी टनल की बोरिंग का काम पूरा, 5 महीने पहले खत्म हुआ खुदाई का कार्य
Last Updated : Aug 3, 2019, 8:55 PM IST