हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खबर हमारी, असर प्रशासन पर: 8 महीने बाद पुरानी मंडी में सड़क सुधारने का काम शुरू - Road repair work started in Old Mandi

मंडी के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. शहर के खलियार वार्ड में मंडी -पठानकोट नेशनल हाईवे पर पुरानी मंडी के पास लगभग 8 महीने से सीवरेज का कार्य चला हुआ था, जिसके कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा था. ऐसे में अब सड़क सुविधा को सुचारू करने के लिए विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है. (Road work started near Old Mandi)

Road work started near Old Mandi.
पुरानी मंडी में सड़क सुधार कार्य शुरू.

By

Published : Jan 7, 2023, 2:02 PM IST

Updated : Jan 7, 2023, 2:08 PM IST

मंडी:हिमाचल प्रदेश के जिलामंडी में खबर का असर हुआ है. यहां पर मंडी शहर के खलियार वार्ड में मंडी -पठानकोट नेशनल हाईवे पर पुरानी मंडी के पास लगभग 8 महीने से सीवरेज का कार्य चला हुआ है. जिसके कारण सड़क की खुदाई से लोगों को सड़क की समस्या से दो चार होना पड़ा. जिससे यह मार्ग वन वे बनकर रह गया था, लेकिन अब पुरानी मंडी में सड़क सुविधा को सुचारू करने के लिए विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है. जो शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है. (Road work started near Old Mandi)

लोगों ने खुद ही कर दिया था काम शुरू:बीते करीब आठ महीनों से मंडी नगर निगम के वार्ड पुरानी मंडी से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर सीवरेज लाइन डालने के कार्य के चलते लोगों को परेशानी हो रही थी. जिससे तंग आकर स्थानीय लोगों और यहां तक कि शहर के पूर्व पार्षद ने भी खुद ही एनएच को सुधारने का काम शुरू कर दिया. इस खबर को हमने प्रमुखता से दिखाया , जिसके बाद तुरंत जलशक्ति विभाग मंडी ने यहां पर अस्थाई तौर पर सड़क को सुचारू करने का कार्य शुरू कर दिया,जिसके बाद यहां के स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है.

पुरानी मंडी में सड़क सुधार कार्य शुरू.

ठेकेदार ने नहीं किया काम:जानकारी के अनुसार यह कार्य ठेकेदार को करना था, लेकिन जनता को पेश आ रही समस्या के चलते विभाग इसे स्वयं ही ठीक कर रहा है. इसके बाद पुरानी मंडी वार्ड के प्रभावित लोगों ने प्रशासन और विभाग का आभार जताया और इसके साथ यह मांग भी उठाई है कि भविष्य में लोकनिर्माण विभाग के द्वारा इस सड़क पर टारिंग भी की जाए. जिससे धूल की समस्या से भी लोगों को निजात मिल सके. लोगों का कहना है कि मंडी शहर हमारा है और इसे साफ सुथरा और सुंदर बनाने के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए. (Mandi Pathankot National Highway) (Khaliar Ward in mandi) (Road work started in Khaliar Ward) (Road repair work started in Old Mandi)

ये भी पढ़ें:Road problem in Mandi: मंडी नगर निगम में पूर्व पार्षद सड़क को दुरुस्त करने के लिए खुद डाल रहीं बजरी

Last Updated : Jan 7, 2023, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details