करसोग:उपमंडल करसोग के तहत घैणी शैंधल पंचायत में खुले आम टारिंग के नाम पर लोगों का पैसा पानी में बहाया जा रहा है. यहां शनिवार को मूसलाधार बारिश में ही सड़क की टारिंग की गई. एक तरफ बारिश में सड़क की टारिंग का कार्य चल रहा था, इसके साथ ही ताजा की गई टारिंग के ऊपर से बारिश का पानी बह रहा था जिससे टारिंग उखड़ गई.
बारिश में ही कर दी सड़क की टारिंग
स्थानीय लोगों ने बारिश में भी टारिंग का कार्य जारी रखे जाने पर एतराज जताया है. लोगों का कहना है कि बारिश में टारिंग पूरी उखड़ गई है. ऐसे में खुले आम टारिंग के नाम पर पैसे का दुरुपयोग हो रहा है. इस सीजन में घैणी शैंधल सड़क को पक्का करने का कार्य शुरू किया गया है.
इस समय घैणी में सड़क की टारिंग हो रही है, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग ने मूसलाधार बारिश में भी टारिंग का कार्य नहीं रोका और बारिश में ही तारकोल मिक्स रोड़ी के तीन डंपर खाली कर दिए. ऐसे में ऊपर से पानी बहने से ताजा की गई टारिंग उखड़ गई है. उधर, मौसम विभाग ने पहले ही 6 मई तक मध्यम ऊंचाई और ऊंचाई वाले क्षेत्रों के कुछेक स्थानों पर बारिश होने का अनुमान जताया था. इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी ने कुछ दिन इंतजार करना जरूरी नहीं समझा और टारिंग का कार्य जारी रखा.