करसोग: हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दावा करने वाली सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की जिला मंडी में पोल खुलती नजर आ रही है. मंडी जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग के काम ने सुक्खू सरकार के दावों को खोखला साबित कर दिया है. बता दें कि उपमंडल करसोग में विकासखंड चुराग के अंतर्गत ग्राम पंचायत मैहरन के दोलगा कैंची में सड़क धंस चुकी है, जिसकी विभाग द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी ग्राम पंचायत मैहरन के पंचायत मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क पिछली साल अगस्त माह 2022 में धंसी गई थी, लेकिन अभी तक विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है. ऐसे में इस खतरनाक मोड़ पर हमेशा हादसा होने का डर बना रहता है.
कई गांव को जोड़ती है ये सड़क: मैहरन पंचायत मुख्यालय को जोड़ने वाली ये सड़क कई गांव से भी जुड़ती है और बहुत से गांव इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं. इस सड़क मार्ग से होकर नाग ककनों, जेड, बडो, शाओ, जैंस, कांडी, फंडोल, सरेगड़ी, लहोट, दराहल व छींउंड आधी सहित साथ लगती ग्राम पंचायत बगशाड़ के तहत लगते क्षेत्रों की जनता का रोज का आना जाना है. इन दिनों क्षेत्र में मटर का सीजन भी पीक पर है. ऐसे में मटर की बोरियों से लदे वाहन भी रोजाना सड़क पर दौड़ रहे हैं. इस स्थिती में दौलगा कैंची में जरा सी चूक लोगों के जीवन को संकट में डाल सकती है.