हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mandi Disaster: मंडी में आपदा का दंश झेल रहे लोग, द्रंग की दर्जनों पंचायतें 1 महीने से बस सुविधा से महरूम - पंडोह बाजार

मंडी जिले में दर्जनों क्षेत्र आपदा का दंश झेलने को मजबूर हैं. सड़कों के क्षतिग्रस्त हो जाने से लोग रोजाना कई परेशानियों से रूबरू हो रहे हैं. द्रंग विधानसभा क्षेत्र की कई पंचायतों में पिछले एक महीने से ज्यादा समय से बस सुविधा नहीं है, क्योंकि यहां पर सड़क कई जगहों से टूट गई है. लोग सरकार से सड़क ठीक करने की गुहार लगा रहे हैं.(Mandi Disaster) (Panhod Shivabdar road damaged in Mandi)

Mandi Disaster
मंडी आपदा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 10:14 AM IST

Updated : Sep 16, 2023, 3:36 PM IST

मंडी में आपदा का दंश झेल रहे लोग

मंडी: मंडी जिले में इस बार बरसात ने जमकर तबाही मचाई है. जिले के दर्जनों क्षेत्र आपदा का दंश झेल रहे हैं. बड़ी संख्या में सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से इन क्षेत्रों के लोगों को हर रोज परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है. मंडी की द्रंग विधानसभा क्षेत्र में इलाका बदार की एक दर्जन पंचायतों में सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं. यहां करीब एक महीने से ज्यादा समय से बस सुविधा बंद है. आपदा के बाद इन पंचायतों के हालात बद से बदतर हो गए हैं.

आपदा का दंश: जानकारी के मुताबिक पंहोड से शिवाबदार के लिए जाने वाली सड़क कई जगहों पर टूट गई है. हालांकि पीडब्ल्यूडी द्वारा इस सड़क को छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है, लेकिन अभी भी बड़े वाहनों के लिए यहां से जाने पर मनाही है. जिसके चलते यहां के लोगों को पंडोह या फिर मंडी जिला मुख्यालय तक आने-जाने के लिए छोटे वाहनों का ही सहारा लेना पड़ता है. इस रूट पर बस के न चलने से स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स, ऑफिस जाने वाले कर्मचारी, रोजमर्रा के कामों के लिए बाहर जाने वाले लोगों को रोजाना परेशानियों से रूबरू होना पड़ता है.

मंडी में आई आपदा के निशान

लोगों की सरकार से गुहार: स्थानीय निवासी भुमे राम, बिहारी लाल, जालमु देवी और नंदलाल ने बताया कि पंडोह से शिवाबदार रूट पर बस सेवा के ठप होने से यहां की दर्जनों पंचायतों के लोग प्रभावित हो रहे हैं. आपदा के बाद से एक एचआरटीसी की एक बस यहीं पर खड़ी है, जबकि साथ लगते थट्टा गांव में एक बस मलबे के साथ बह चुकी है. स्थानीय लोगों ने सरकार और पीडब्ल्यूडी से गुहार लगाई है कि पंडोह से शिवाबदार सड़क को जल्द से जल्द सही किया जाए, ताकि फिर से यहां पर बस सेबा शुरू हो सके और लोगों को कहीं आने जाने में किसी तरह की दिक्कतें सामने न आएं.

द्रंग की दर्जनों पंचायतों में बस सुविधा नहीं

आपदा ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें: गौरतलब है कि पंडोह बाजार के पास इन पंचायतों को जोड़ने वाला 100 साल पुराना लाल पुल बीती 9 और 10 जुलाई को आई भयंकर बाढ़ में बह गया था. उसके बाद कैंची मोड़ के पास हाईवे टूटने के चलते, अब पंडोह डैम के पास से बनाए गए वैकल्पिक मार्ग से यहां के लिए सभी वाहन जा रहे हैं. जिसके चलते पहले ही लोगों को कई किलोमीटर का ज्यादा सफर तय करना पड़ रहा है. ऐसे में पंडोह से शिवाबदार सड़क क्षतिग्रस्त होने से बस सेवा भी नहीं है. जिससे यहां के लोगों की समस्याएं और ज्यादा बढ़ गई है.

मंडी में पंहोड-शिवाबदार सड़क क्षतिग्रस्त

15 दिनों में शुरू होगी सड़क:वहीं, इस बारे में पीडब्लयूडी थलौट के अधिशाषी अभियंता विनोद शर्मा ने बताया कि सड़क को बड़े वाहनों के लिए बहाल करने में अभी कम से कम 15 दिनों का समय लग सकता है. इस सड़क पर बहुत सी जगहों पर डंगे आदि लगाने का काम जारी है. इसके पूरा होने के बाद ही बड़े वाहनों के लिए सड़क को बहाल किया जा सकता है. रास्ते पर कई जगह लैंडस्लाइड के कारण मलबे के ढेर लगे हुए हैं, जिन्हें हटाने और रोड क्लियर करने का काम लगातार किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं:Mandi News: पंडोह डैम के पास क्षतिग्रस्त नेशनल हाईवे दशहरे से पहले नहीं हो पाएगा बहाल! NHAI के लिए बना टेढ़ी खीर

Last Updated : Sep 16, 2023, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details