मंडी: मंडी जिले में इस बार बरसात ने जमकर तबाही मचाई है. जिले के दर्जनों क्षेत्र आपदा का दंश झेल रहे हैं. बड़ी संख्या में सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से इन क्षेत्रों के लोगों को हर रोज परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है. मंडी की द्रंग विधानसभा क्षेत्र में इलाका बदार की एक दर्जन पंचायतों में सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं. यहां करीब एक महीने से ज्यादा समय से बस सुविधा बंद है. आपदा के बाद इन पंचायतों के हालात बद से बदतर हो गए हैं.
आपदा का दंश: जानकारी के मुताबिक पंहोड से शिवाबदार के लिए जाने वाली सड़क कई जगहों पर टूट गई है. हालांकि पीडब्ल्यूडी द्वारा इस सड़क को छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है, लेकिन अभी भी बड़े वाहनों के लिए यहां से जाने पर मनाही है. जिसके चलते यहां के लोगों को पंडोह या फिर मंडी जिला मुख्यालय तक आने-जाने के लिए छोटे वाहनों का ही सहारा लेना पड़ता है. इस रूट पर बस के न चलने से स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स, ऑफिस जाने वाले कर्मचारी, रोजमर्रा के कामों के लिए बाहर जाने वाले लोगों को रोजाना परेशानियों से रूबरू होना पड़ता है.
लोगों की सरकार से गुहार: स्थानीय निवासी भुमे राम, बिहारी लाल, जालमु देवी और नंदलाल ने बताया कि पंडोह से शिवाबदार रूट पर बस सेवा के ठप होने से यहां की दर्जनों पंचायतों के लोग प्रभावित हो रहे हैं. आपदा के बाद से एक एचआरटीसी की एक बस यहीं पर खड़ी है, जबकि साथ लगते थट्टा गांव में एक बस मलबे के साथ बह चुकी है. स्थानीय लोगों ने सरकार और पीडब्ल्यूडी से गुहार लगाई है कि पंडोह से शिवाबदार सड़क को जल्द से जल्द सही किया जाए, ताकि फिर से यहां पर बस सेबा शुरू हो सके और लोगों को कहीं आने जाने में किसी तरह की दिक्कतें सामने न आएं.