हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mandi News: नीचे हुई थी कटिंग, ऊपर खड़ा कर दिया रोड रोलर, बैठ गया डंगा, धंस गई सड़क - Mandi Road Damaged in school bazar

मंडी जिले में स्कूल बाजार की सड़क डंगा ढह जाने से टूट गई. सड़क टूटने से एक रोड रोल और निर्माण कार्य को नुकसान हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

School Bazar Road Mandi
स्कूल बाजार में अचानक रोड धंसी

By

Published : Jun 14, 2023, 4:08 PM IST

जानकारी देते हुए दिनेश कुमार शर्मा, ठेकेदार, काशी राम, ठेकेदार और अश्वनी कुमार, एडीएम मंडी

मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्कूल बाजार की सड़क के क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया है. दरअसल, शहर के स्कूल बाजार में बीती रात करीब ढाई बजे डंगा ढह जाने से सड़क टूट गई. जिसमें एक रोड रोलर और जारी निर्माण कार्य को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं, मौके पर पहुंचे एडीएम मंडी अश्वनी कुमार ने बताया कि डंगा ढहने के और सड़क धंसने के क्या कारण रहे, इसके लिए लोक निर्माण विभाग को जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं. अभी वन वे सड़क यातायात के लिए बहाल किया गया है.

मल्टीप्लेक्स कॉम्पलेक्स का चल रहा निर्माण कार्य:मिली जानकारी के अनुसार स्कूल बाजार में निर्माणाधीन मल्टीप्लेक्स कॉम्पलेक्स का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके लिए सड़क के साथ लगते डंगे के नीचे खुदाई की गई थी. वहीं, इन दिनों शहर की सड़कों पर पैचवर्क का काम भी चल रहा है. रात को पैचवर्क का काम समाप्त करने के बाद ठेकेदार ने उसी डंगे के ऊपर रोड रोलर खड़ा कर दिया, जिससे डंगा रोड रोलर का भार नहीं सह पाया और जरा सी हलचल से जमींदोज हो गया.

'गलत जगह रोड़ रोलर खड़ा करने से हुआ हादसा':मल्टीप्लेक्स कॉम्पलेक्स का निर्माण कर रही डीके एस कंपनी के चेयरमैन दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि फाउंडेशन तैयार करके आज कंकरीट का काम करना था, लेकिन गलती से दूसरे ठेकेदार द्वारा उसी स्थान पर रोड़ रोलर खड़ा करने से यह हादसा हुआ है. वहीं, रात को सड़क किनारे रोड रोलर खड़ा करने वाले ठेकेदार काशी राम का कहना है कि उसने खाली जगह देखकर रोड रोलर खड़ा किया था. यदि वहां ऐसी कोई बात थी तो बैरिकेटिंग की जानी चाहिए थी. हम शहर में पैचवर्क का काम कर रहे हैं और हमें रात को खुले स्थान पर रोड रोलर पार्क करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें:Cloud burst in Himachal: मंडी के धनयारा में बादल फटने से बाढ़ के हालात, प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बचाई 40 जिंदगियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details