सरकाघाट/मंडी: ग्राम पंचायत झंझैल के गांव कडंयोहल में कडंयोहल-जागंल-घ्रडा सड़क का निर्माण कार्य बंद होने से ग्रामीणों में भारी रोष है. ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क मनरेगा के तहत बनाई जा रही थी, लेकिन अब इसका कार्य रुक गया है.
ग्रामीणों ने जताया रोष
ग्रामीणों ने बताया की पिछले वर्ष इस सड़क के कार्य को प्रशासन से आज्ञा लेकर बड़ी मशक्कत के बाद शुरू करवाया था. अब पंचायत के द्वारा इस कार्य को इसलिए रुकवा दिया गया है कि किसी ने इस पर आपत्ति जताई है. ग्रामीण अंजना कुमारी, सुलोचना देवी, रतन चंद, लूदर सिंह, नारायण दत्त, राजो देवी, जगदीश चंद आदि ने इस पर रोष व्यक्त किया है तथा संबंधित विभाग से इस कार्य को जल्द शुरू करवाने की मांग की है.
लोगों का करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना