मंडी: जिला मंडी के करसोग में बारिश के कारण बाधित हुई 15 सड़कों पर लगातार दूसरे दिन भी आवाजाही बंद रही. इस वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सड़कें बंद होने के कारण लोग अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पाए.
भारी बारिश के बाद करसोग में 29 सड़कें अवरुद्ध हो गई थीं. इसमें से 14 सड़कों को खोल दिया गया है. बता दें कि करसोग से कांडा, मैंडी, पुनी, खड़कन, छतरी, पोखी, ठाकुरठाणा, महोग शकेलड, कोटलु कटाण्डा, सेरी बगूंद, कोटलु नांज व कोटिनाला तेवन सड़कें बंद हैं.
वहीं, करसोग डिवीजन के अधिशासी अभियंता खुद सड़कों की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. फील्ड से लगातार संपर्क कर सड़कों की रिपोर्ट ली जा रही है. सड़कें न खुल पाने की वजह से लोगों को सोमवार सुबह-सुबह भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.