सरकाघाट: बलद्वाड़ा से दो किलोमीटर आगे प्लासी पुल पर एक ट्रक और कार में भयंकर टक्कर हो गई. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.
यह हादसा वीरवार को सुबह सात बजे घुमारवीं सरकाघाट एनएच पर बलद्वाड़ा बाजार से दो किलामीटर दूर प्लासी पुल के पास हुआ. घुमारवीं-सरकाघाट एनएच पर हुए इस हादसे में 60 साल के प्रेम सिंह निवासी खुडला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खुडला के ही अन्य पांचों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया है.