हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एनएच-21 पर एक साथ तीन वाहनों में जोरदार भिड़ंत, स्कूटी सवार भी हुआ घायल - गुरबचन सिंह ने

राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 चंडीगढ़-मनाली पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में आज सुबह साढ़े 7 बजे के करीब सुंदरनगर से बिलासपुर कि ओर जा रहे दो निजी वाहनों के बीच भवाना में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसकी चपेट में सड़क पर चल रही स्कूटी भी गई.

accident
फोटो

By

Published : Jun 10, 2021, 6:56 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिला में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 चंडीगढ़-मनाली पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिससे लगातार लोगों की जान-माल का नुकसान हो रहा है. ताजा मामले में आज सुबह साढ़े 7 बजे के करीब सुंदरनगर से बिलासपुर कि ओर जा रहे दो निजी वाहनों के बीच भवाना में जोरदार भिड़ंत हो गई, इन गाड़ियों की चपेट में सड़क से गुजर रही स्कूटी भी आ गई.

हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों में सवार लोगों को बाहर निकाला और स्कूटी सवार को भी सड़क से उठाया. इस हादसे में कार सवार को भी हल्की चोटें आई हैं. हादसे की सूचना मिलने पर सलापड़ पुलिस चौकी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पूर्व सैनिक की पत्नी की गुहार, 'दफ्तर-दफ्तर घूमते थक चुकी हूं, मेरा घर रोशन करवा दो सरकार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details