सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और वाहन चालकों की लापरवाही के कारण हादसों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामले में कलखर नेरचौक मार्ग पर पारगी गांव के समीप ट्रैक्टर खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम ट्रैक्टर कलखर से सिध्याणी जा रहा था. पारगी गांव के समीप चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया.