हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कलखर-नेरचौक मार्ग पर ट्रैक्टर खाई में गिरा, चालक की दर्दनाक मौत - हिमाचल प्रदेश न्यूज

कलखर नेरचौक मार्ग पर पारगी गांव के समीप ट्रैक्टर खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम ट्रैक्टर कलखर से सिध्याणी जा रहा था. पारगी गांव के समीप चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया.

कलखर-नेरचौक मार्ग
फोटो

By

Published : Apr 28, 2021, 7:58 AM IST

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और वाहन चालकों की लापरवाही के कारण हादसों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामले में कलखर नेरचौक मार्ग पर पारगी गांव के समीप ट्रैक्टर खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम ट्रैक्टर कलखर से सिध्याणी जा रहा था. पारगी गांव के समीप चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया.

घटना का पता चलने ग्रामीणों ने चालक को नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान दुनी चंद (42) पुत्र उत्तमचंद निवासी सिध्याणी के रूप में हुई है. डीएसपी अनिल पटियाल ने हादसे की पुष्टि की है.

पढ़ेंः-कोरोना संकटः संक्रमितों के लिए बिस्तरों की संख्या में इजाफा करेगी सरकार, 5 हजार तक बढ़ाए जाएंगे बेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details