सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर में रविवार को एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर प्रदेश पुलिस की गाड़ी व एक कार में जोरदार टक्कर हो गई. जानकारी के अनुसार रविवार को नेरचौक से सुंदरनगर की तरफ जा रही बीट कार नंबर एचपी- 33सी-6641 बिलासपुर की ओर से आ रही पुलिस वैन नंबर एचपी-24ए-7030 से नरेश चौक पर ऑटो को बचाते हुए जा भिड़ी.
इस दुर्घटना में दोनों वाहनों में सवार 4 लोगों को मामूली चोटें आईं हैं. घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने पर मौके पर पहुंचे बीएसएल थाना कर्मियों ने जरूरी कार्रवाई के उपरांत दोनों वाहनों को सड़क से हटा साईड पर किया.