सुंदरनगर: नेशनल हाईवे 21 पर सुंदरनगर के पुघ में सड़क के किनारे टायर पंचर का काम कर रहे दो व्यक्तियों को स्विफ्ट कार ने रौंद दिया है. घायलों की पहचान निक्कू राम निवासी जावला, भादर सिंह निवासी मलोह के पटयोड़ा के रूप में हुई है.
तेज रफ्तार कार ने दो व्यक्तियों को रौंदा, गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती - मंडी पुलिस
बिलासपुर से सुंदरनगर की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार ने टायर पंचर का काम कर रहे दो व्यक्तियों को रौंदा
जानकारी के अनुसार एक स्विफ्ट कार तेज रफ्तार में बिलासपुर से सुंदरनगर की तरफ आ रही थी. इसी बीच जब कार पुघ पहुंची तो कार चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और सड़क के किनारे टायर पंचर का काम करने वाले दो व्यक्तियों को रौंद दिया. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर लाया गया, जहां से उनको नेरचौक मेडीकल कॉलेज रेफर किया गया है.
गुरबचन सिंह ने बताया कि कार चालक की पहचान हरीश कुमार वर्मा के रूप में हुई है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.