हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर दो कारों में भीषण टक्कर, 5 पर्यटकों को आईं चोटें - दो कारों में भीषण टक्कर

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर के हरबाग में दो पर्यटकों की कारों में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें कार में सवार पांच पर्यटकों को मामूली चोटें आईं हैं.

दुर्घटनाग्रस्त कार

By

Published : Oct 5, 2019, 11:01 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर के हरबाग में दो पर्यटकों की कारों में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें कार में सवार पांच पर्यटकों को मामूली चोटें आईं हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

दुर्घटनाग्रस्त कार

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम पर्यटकों से भरी एक कार सुंदरनगर की ओर से सलापड़ की तरह जा रही थी. इसी दौरान सलापड़ से सुंदरनगर की तरफ आ रही पर्यटकों की एक और कार से जा टकरा गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. बता दें कि पुघ से सलापड़ के क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से सैकड़ों हादसे पेश आ चुके हैं जिसमें कई घायल हुए तो कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details