हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में नेशनल हाईवे-21 पर दो वाहनों की टक्कर, 2 गंभीर रूप से घायल PGI रैफर

हादसे में कार (एचआर-10यू-7779) और बाइक (एचपी -24डी -7074) की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के कारण बाइक सवार अनिरूद्ध निवासी झंडूता(बिलासपुर) और सुमित गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

By

Published : Jun 16, 2019, 12:55 PM IST

मंडीः वाहन चालकों की लापरवाही के कारण जिले में हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला रविवार तड़के सुबह का है, जब एनएच-21 पर होमगार्ड कंपनी कमांडर कार्यालय के पास एक कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

घायलों को प्रारंभिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया. जिसके बाद घायलों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक के लिए रेफर किया गया, लेकिन हादसे में घायल युवकों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हे नेरचौक मेडिकल कालेज से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

मामले की पुष्टि करते हुए सुंदरनगर एसएचओ गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि मामले की दो वाहनों के दुर्घटना की खबर संज्ञान में आई है, जिसमें बाइक सवार अनिरूद्ध निवासी झंडूता (बिलासपुर) और सुमित गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details