मंडी: चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कांगू के पास शाम करीब 6 बजे कार और स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार 5 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल मंडी में भर्ती करवाया गया, जहां एक घायल ने दम तोड़ दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
चंडीगढ़-मनाली NH पर कार और स्कॉर्पियो की टक्कर, 1 की मौत, 4 घायल - mandi
चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कांगू के पास शाम करीब 6 बजे कार और स्कॉर्पियो की हुई टक्कर. हादसे में चार घायल और एक की मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार कांगू के पास सोमवार शाम 6 बजे कार और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार 5 लोग घायल हो गए. घायलों की शिनाख्त विनोद शर्मा (49) पुत्र मेहर चंद निवासी गुटकर, निशु देवी(42) पत्नी विनोद शर्मा, वंशिका शर्मा(12) पुत्री विनोद शर्मा, करण शर्मा (9) पुत्र विनोद शर्मा और अभिषेक शर्मा पुत्र राजेश शर्मा के रूप में हुई है. घायल विनोद ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने बताया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. सभी घायलों का उपचार नागरिक अस्पताल मंडी में चल रहा है.