हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिराज के कल्हणी में बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत - स्थानीय देवता

सिराज के कल्हणी में बड़ा हादसा सामने आया है. पिकअप पर पहाड़ी से चट्टान गिरने से हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक 11 लोगों को तुरंत रेस्क्यू कर लिया गया था. इसमें से चार लोगों ने दम तोड़ दिया है.

accident in Saraj's Kalhani
accident in Saraj's Kalhani

By

Published : Feb 20, 2021, 11:07 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 9:44 AM IST

मंडी:सीएम जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र सिराज के कल्हणी के पास बड़ा हादसा सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार एक चलती पिकअप पर पहाड़ी से चट्टान गिरने से हादसा हुआ है.

घटनास्थल पर एकत्रित मलबे दबे हो सकते हैं 4 से 6 लोग

जानकारी के मुताबिक 11 लोगों को तुरंत रेस्क्यू कर लिया गया था. इसमें से चार लोगों ने दम तोड़ दिया है. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है. आशंका जाहिर की जा रही है कि 4 से 6 लोग मलबे में दबे हो सकते हैं. मंडी सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा चार लोगों की मौत की पुष्टि की है.

स्थानीय देवता देवलुओं के साथ आ रहे थे वापस

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कल्हणी के साथ लगते बनोटी के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि स्थानीय देवता कहीं मेहमानवाजी में गए हुए थे और उनके साथ देवलु भी इसमें शामिल होने के लिए गए हुए थे. मेहमानवाजी से वापस लौटते वक्त देवता के रथ वाली गाड़ी आगे निकल गई और उसके पीछे चल रही एक अन्य पिकअप पर पहाड़ी से मलबा आ गिरा.

स्थानीय लोगों ने शुरू किया राहत एवं बचाव कार्य

बताया जा रहा है कि मलबा बहुत भारी मात्रा में आया है. पिकअप पर मलबा गिरने के बाद काफी नीचे तक चली गई. स्थानीय लोगों को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो उन्होंने अपने स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया. अंतिम जानकारी तक 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अन्य को जोनल हॉस्पिटल मंडी रेफर कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जताया दुःख

सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घटना पर दुःख जताते हुए ट्वीट किया है. सीएम ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना के साथ घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

सीएम ने ट्वीट में लिखा

हमारे गृह क्षेत्र सिराज के कलहणी में हुए सड़क हादसे का समाचार सुनकर दुःखी हूं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारों को संबल प्रदान करें. स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा है, घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

एएसपी मंडी ने की हादसे की पुष्टि

एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दुर्गम क्षेत्र होने के चलते अभी पुलिस टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई है और पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

ये भी पढ़ेंः-आपस में भिड़े सेना भर्ती के लिए प्रशिक्षण ले रहे लड़के-लड़कियां, लात-घूसों के साथ जमकर चले लाठी-डंडे

Last Updated : Feb 21, 2021, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details