मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में फिर एक बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. घटना नेरचौक की है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारी. इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप घायल हो गया. जिसका पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है. बता दें कि दोनों मृतक और घायल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से हैं. घटना के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया. वहीं,पुलिस ने मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, नेरचौक बाजार में देर रात एक तेज रफ्तार कार (एचपी 24डी 0839) ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, तीनों घायलों को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.