हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में 2 कारों में भिड़ंत: शिमला-करसोग मुख्य मार्ग बंद - करसोग में दो कारों में टक्कर

करसोग में आज सुबह दो कारों में टक्कर हो गई. हादसे के बाद से शिमला-करसोग मार्ग बंद हो गया. रास्ता बंद होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई और ठंड में लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. (road accident in karsog)

करसोग में 2 कारों में भिड़ंत
करसोग में 2 कारों में भिड़ंत

By

Published : Jan 13, 2023, 9:34 AM IST

करसोग:हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में 2 गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई, जिससे शिमला-करसोग मुख्य मार्ग डेढ़ घंटे से बंद है. जिस कारण शिमला की तरफ जाने वाली बसें आधे रास्ते में फंस गई और यात्रियों को कड़ाके की ठंड में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. (road accident in karsog)

सड़क बहाली की कोशिश जारी:जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 7.30 बजे करीब मंडी की तरफ जा रही स्विफ्ट गाड़ी नंबर PB 11 CY 4113 की शिमला की ओर जाने वाली ऑल्टो गाड़ी HP 87 2221 से टक्कर हो गई. जिससे जरोहड़ नामक जगह पर शिमला करसोग मुख्य मार्ग बंद हो गया. ऐसे में करसोग की तरफ भेजे जाने वाले वाहनों को वाया जस्सल होकर भेजा जा रहा है. वहीं ,सूचना के बाद तत्तापानी चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. सड़क मार्ग की बहाली का प्रयास किया जा रहा है.(Shimla Karsog main road closed)

ABOUT THE AUTHOR

...view details