करसोग: मंडी जिला के करसोग उपमंडल में वीरवार को सड़क हादसे में टिप्पर चालक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक ये हादसा दोपहर बाद नाज तटेहा मार्ग पर सिन्ना के समीप हुआ. टिप्पर फिरनु से तटेहा की ओर जा रहा था.
सिन्ना के समीप पहुंचते ही टिप्पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. जिससे चालक पंकज वर्मा पुत्र संदीप कुमार उम्र 23 साल की मौके पर ही मौत हो गई. जो दो बहनों का इकलौता भाई था. ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.