हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग सड़क हादसे में टिप्पर चालक की मौत, दो बहनों का इकलौता भाई था पंकज - डीएसपी करसोग अरुण मोदी

हादसा दोपहर बाद नाज तटेहा मार्ग पर सिन्ना के समीप हुआ. टिप्पर फिरनु से तटेहा की ओर जा रहा था. सिन्ना के समीप पहुंचते ही टिप्पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. जिससे चालक पंकज वर्मा पुत्र संदीप कुमार उम्र 23 साल की मौके पर ही मौत हो गई. जो दो बहनों का इकलौता भाई था.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 11, 2019, 8:08 PM IST

करसोग: मंडी जिला के करसोग उपमंडल में वीरवार को सड़क हादसे में टिप्पर चालक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक ये हादसा दोपहर बाद नाज तटेहा मार्ग पर सिन्ना के समीप हुआ. टिप्पर फिरनु से तटेहा की ओर जा रहा था.

सिन्ना के समीप पहुंचते ही टिप्पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. जिससे चालक पंकज वर्मा पुत्र संदीप कुमार उम्र 23 साल की मौके पर ही मौत हो गई. जो दो बहनों का इकलौता भाई था. ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.

करसोग सड़क हादसे में टिप्पर चालक की मौत

डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- बागवानों के लिए प्रेरणा बने प्रेम चौहान, 15 बीघे में उगाए 15 हजार से ज्यादा सेब के पौधे

ABOUT THE AUTHOR

...view details