मंडी: चौहारघाटी के बल्ह-टिक्कर सड़क मार्ग पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. एचआरटीसी बस का पट्टा टूटने से निगम की बस सड़क से नीचे लुढ़क गई. घटना के वक्त बस में सफर करने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि चालक की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया.
चलती HRTC बस का टूटा पट्टा, बाल-बाल बची 30 सवारियों की जान - निगम की बस सड़क से नीचे लुढ़क गई
बल्ह-टिक्कर सड़क मार्ग पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. एचआरटीसी बस का पट्टा टूटने से निगम की बस सड़क से नीचे लुढ़क गई.
![चलती HRTC बस का टूटा पट्टा, बाल-बाल बची 30 सवारियों की जान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4942457-1046-4942457-1572709625725.jpg)
Road accident averted in Mandi
जानकारी के अनुसार, हादसे के समय बस में करीब 30 सवारियां थीं. एचआरटीसी के आरएम गोपाल शर्मा ने बताया कि बल्ह से लौट रही बस का पट्टा टूटने से ये हादसा पेश आया.
Last Updated : Nov 2, 2019, 9:31 PM IST