हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिस्सा पंचायत प्रतिनिधिमंडल ने आरएम को सौंपा ज्ञापन, उठाई ये मांग - HRTC himachal pradesh

कोरोना काल में जब लोगों का आना जाना बंद हो गया था तो बहुत से रूट बंद हो गए थे, लेकिन अब सभी कार्यालय और स्कूल कॉलेज खुल गए हैं और लोगों का दोबारा आना जाना शुरू हो गया है. जिस कारण सड़क मार्गों और बसों में भीड़ बढ़ गई है.

Rissa
Rissa

By

Published : Feb 18, 2021, 10:29 PM IST

मंडी/सरकाघाट: रिस्सा से रोपड़ी के लिए बस चलाने की मांग को लेकर पंचायत के एक प्रतिनिधिमंडल ने आरएम सरकाघाट को ज्ञापन सौंपा है. उप प्रधान विजय सिंह की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल आरएम सरकाघाट से उनके कार्यालय में मिला और उनको अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

प्रतिनिधिमंडल ने रिस्सा से सरकाघाट के लिए भी बस चलाने की मांग की, ताकि रोजाना सरकाघाट आने वाले छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों को परेशानी न उठानी पड़े. एक बस सुबह 8 बजे से सरकाघाट से रिस्सा और एक बस रिस्सा से सरकाघाट तक चलाने की मांग रखी.

सुबह और शाम के समय बस चलाने की मांग

प्रतिनिधिमंडल की मांग है की सुबह 11 बजे भी रिस्सा से सरकाघाट और शाम को सात, सवा सात बजे के करीब सरकाघाट तक बस भेजी जाए. बहुत से रूट बंद होने के कारण सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खास कर छात्र छात्राओं और नौकरी पेशा लोगों को परेशानी हो रही है. इसलिए एचआरटीसी इस तरफ बसों के प्रार्याप्त रूट सुनिश्चित करें. प्रतिनिधिमंडल में दिनेश कुमार, सुरेश कुमार, दलीप सिंह, राजकुमार, संजय कुमार आदि मौजूद रहे.

स्कूल कॉलेज खुलने से भीड़ बढ़ी

बता दें कि कोरोना काल में जब लोगों का आना जाना बंद हो गया था तो बहुत से रूट बंद हो गए थे, लेकिन अब सभी कार्यालय और स्कूल कॉलेज खुल गए हैं और लोगों का दोबारा आना जाना शुरू हो गया है. जिस कारण सड़क मार्गों और बसों में भीड़ बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें:चंबा: ऑटो वर्कशॉप में लगी आग, छह घंटे बाद पाया गया काबू

ABOUT THE AUTHOR

...view details