हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घरेलू सिलेंडर के बढ़ते दामों ने लोगों की जेब की ढीली, बिगाड़ा आम आदमी का बजट - करसोग में कुल 32 हजार गैस उपभोक्ता

कोरोना काल में पहले ही आर्थिक संकट की मार झेल रहे लोगों की रसोई का बजट महंगी हुई गैस ने और बिगाड़ दिया है. सरकार ने सब्सिडी वाला घरेलू सिलेंडर 25 रुपये महंगा कर दिया है

Rising prices of domestic cylinders spoil the budget of common man in karsog
घरेलू सिलेंडर के बढ़ते दामों ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट

By

Published : Feb 8, 2021, 7:43 PM IST

करसोग: कोरोना काल में पहले ही आर्थिक संकट की मार झेल रहे लोगों की रसोई का बजट महंगी हुई गैस ने और बिगाड़ दिया है. सरकार ने सब्सिडी वाला घरेलू सिलेंडर 25 रुपये महंगा कर दिया है. इसकी सीधी मार गरीब जनता पर पड़ेगी.

बढ़ती कीमत ने बढ़ाई उपभोक्ताओं की समस्या

उज्जवला और हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं को अब सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि सरकार निःशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त करने वालों को रिफिल की सुविधा भी दे चुकी है, लेकिन अब मुफ्त रिफिल का लाभ ले चुके उपभोक्ताओं को अच्छी-खासी कीमत चुकानी होगी.

वीडियो.

पिछले महीने 755 रुपये थी सिलेंडर की कीमत

करसोग बाजार में सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत 780 रुपये हो गई है. पिछले महीने इसी गैस सिलेंडर की कीमत 755 रुपये थी. एक ही महीने में गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगा गया है. इसके अतिरिक्त दूरदराज के लोगों को गैस सिलेंडर रिफिल करने के लिए पहले से अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी.

उपभोक्ताओं को मिलेगी 34 रुपये सब्सिडी

घरेलू गैस सिलेंडर पर इस महीने उपभोक्ताओं को खाते में 34 रुपये सब्सिडी मिलेगी. इस तरह से अब महंगे हुए सिलेंडर की आम उपभोक्ताओं पर काफी अधिक मार पड़ी है. वहीं लोगों ने सरकार से गैस सिलेंडर की कीमत कम करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि मंहगाई बढ़ने से आम उपभोक्ताओं को सिलेंडर भरवाना मुश्किल हो जाएगा.

करसोग में कुल 32 हजार उपभोक्ता

करसोग गैस एजेंसी में कुल 32 हजार घरेलू गैस उपभोक्ता हैं. इसमें उज्जवला योजना के तहत 2100 गैस कनेक्शन निःशुल्क बांटें गए हैं. इसी तरह हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 5 हजार 500 परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त करीब 500 उपभोक्ताओं के पास व्यवसायिक गैस कनेक्शन हैं.

सिलेंडर की कीमत बढ़कर 780 रुपये

करसोग में हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई गैस एजेंसी के इंचार्ज वीर चंद मेहता का बताया कि फरवरी महीने सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ी है. उन्होंने कहा कि पहले करसोग में सिलेंडर की कीमत 755 रुपये थी. अब यह कीमत बढ़कर 780 रुपये हो गई है.

ये भी पढे़ं-तकनीकी कर्मचारियों को बर्फबारी में स्नो किट न देने पर कर्मचारी संघ में रोष, HC से संज्ञान लेने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details