मंडी: देशभर में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लागू है. सभी लोग अपने घरों में कैद हैं. ऐसे में सेलिब्रिटीज इस समय का सदुपयोग कर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
लॉकडाउन में ऋषि धवन घर के आंगन में खेल रहे क्रिकेट, सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा वीडियो - कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन
देशभर में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लागू है. सभी लोग अपने घरों में कैद हैं. ऐसे में सेलिब्रिटीज इस समय का सदुपयोग कर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
हिमाचल के मंडी जिला से संबंध रखने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऋषि धवन लॉकडाउन के समय में अपने भाई के साथ घर के आंगन में क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में धवन बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.
वहीं, उनका भाई बॉलिंग कर रहा है. ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें ऋषि धवन हिमाचल के इकलौते क्रिकेटर हैं, जिन्होंने साल 2016 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था. वहीं, उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बैट और गेंद से अच्छा रिकॉर्ड है. धवन आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं.