हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में राइफल शूटिंग प्रतियोगिता शुरू, ये प्रतिभागी चल रहे आगे - etv bharat

मंडी में राईफल शूटिंग प्रतियोगिता हुई शुरू, एसपी मंडी गुरुदेव चंद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की

मंडी में राईफल शूटिंग प्रतियोगिता की शुरू

By

Published : Aug 16, 2019, 10:52 PM IST

मंडी: जिले में शूटिंग प्रतियोगिता शुरू हो गई है. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता की शुरुआत मंडी शहर में हुई है. यह जिले की 5वीं राईफल शूटिंग प्रतियोगिता है. इस अवसर पर एसपी मंडी गुरुदेव चंद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

मंडी जिला राइफल शूटिंग एशोसिएशन के महासचिव विक्रम सिंह रावत ने बताया कि शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में नागचला के तरूण एयर राइफल पीप साईट सीनियर व जूनियर वर्ग में आगे हैं.

वहीं लोअर भ्यूली के अमितोज सिंह दूसरे व थनेहड़ा मोहल्ला के सुनील तीसरे स्थान पर बरकरार हैं. सनायरड़ी की आंचल राणा एयर पिस्टल-एनआर-सीनियर, जूनियर व यूथ केटेगरी में 200 में से 161 अंकों के साथ प्रथम पर हैं, तलयाहड़ के सुर्यांश ठाकुर एयर पिस्टल यूथ पुरूष वर्ग में 106 अंक से पीछे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details