मंडी:कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए देश भर में लॉकडाउन लागू है.जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हिमाचल प्रदेश पूरी तरह से सहयोग कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वायरस की रोकथाम के लिए समय रहते जो कदम उठाए हैं वह सबसे बेहतर उपाय हैं. यह बात महेंद्र सिंह ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कही.
मंडी में कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने लोगों से की अपील - corona virus in himachal pradesh
मंडी में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की. उन्होंने प्रधानमंत्री के रोकथाम के लिए किए उपायों की सराहना की.
मंडी में कोरोना को लेकर समीक्षा
मंत्री महेंद्र सिंह ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा 21 दिनों के लॉकडाउन का एक सप्ताह बीत गया है. दो सप्ताह का समय शेष बचा है. उन्होंने लोगों से सहयोग का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन के बावजूद सरकारी शिक्षक का हौसला बुलंद, ऑनलाइन शिक्षा देकर पेश कर रहे मिसाल