हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पटवारियों का रोजनामचा होगा ऑनलाइन, कार्यप्रणाली में आएगी पारदर्शिता - Review meeting of revenue officials

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि पटवारियों का रोजनामचा ऑनलाइन होगा. इसके साथ ही उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि म्यूटेशन और निशानदेही के लम्बित मामलों को शीघ्र निपटाया जाए.

पटवारियों का रोजनामचा होगा ऑनलाइन, कार्यप्रणाली में आएगी पारदर्शिता

By

Published : Aug 23, 2019, 3:06 PM IST

मंडी: उपायुक्त कार्यालय सभागार में वीरवार को मंडी जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिले में पटवारियों का रोजनामचा ऑनलाइन किया जाएगा. इससे उनकी कार्यप्रणाली चुस्त दुरूस्त होगी और उसमें पारदर्शिता सुनिश्चित होगी.

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिले में पिछले 6 महीनों में राजस्व से जुडे़ 17 हजार 249 मामलों का निपटारा किया गया है. इन मामलों में इंतकाल, तकसीम, निशानदेही, अपराधिक, आरटीआई और कोर्ट से सम्बन्धित मामले शामिल हैं. पिछले 6 मास के कार्यों के निपटान में उपमंडल सुन्दरनगर अव्वल रहा है, गोहर और थुनाग ने भी इस अवधि में प्रशंसनीय काम किया है.

वीडियो

उपायुक्त ने टिक्कन और कोटली में कार्यों की गति पर संबंधित अधिकारियों की सराहना की. ई-गर्वनेंस के माध्यम से गत 6 माह में 26 लाख 6 हजार 484 रुपये एकत्रित किए गए. बचत समिति के तहत 158 दुकानों से 30 लाख 62 हजार 319 की राशि किराए के रूप में एकत्रित की गई. उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि म्यूटेशन और निशानदेही के लम्बित मामलों को शीघ्र निपटाएं.

ये भी पढ़ें: मणिकर्ण में 1 किलो 509 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार, आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

उपायुक्त ने सभी निर्वाचक अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में जितने नए मतदान केन्द्र प्रस्तावित हैं. उन पर रैम्प की सुविधा सुनिश्चित करें ताकि दिव्यांग व्हील चेयर से मतदान केन्द्र तक आसानी से पहुंच सके. सभी उपमण्डलों में वोटर सुविधा केन्द्र भी बनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details