हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी: हिम सुरक्षा अभियान का 83 प्रतिशत लक्ष्य हासिल, डीसी मंडी ने दी जानकारी - him suraksha abhiyan in Mandi

मंडी में 25 नवंबर से जारी हिम सुरक्षा अभियान के तहत 83 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर लिया गया है, जबकि शेष बचे 17 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया गया है. यह जानकारी डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने सोमवार को हिम सुरक्षा अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान दी.

Review meeting of him suraksha abhiyan in Mandi
फोटो.

By

Published : Dec 28, 2020, 5:40 PM IST

मंडी:जिला मंडी में 25 नवंबर से जारी हिम सुरक्षा अभियान के तहत 83 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर लिया गया है, जबकि शेष बचे 17 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया गया है.

यह जानकारी डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने आज हिम सुरक्षा अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान दी. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की 1255 टीमें 9 लाख 23 हजार लोगों तक पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जांच कर चुकी हैं.

वीडियो.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि अभियान के तहत 11 लाख लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसकी पूर्ति के लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त समय सरकार ने दे दिया है. अभियान के दौरान मंडी जिला में कोरोना के 68 नए मामले सामने आए, जबकि टीबी के 66 नए मामले सामने आए हैं.

राहत की बात यह है कि कुष्ठरोग का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि यह अभियान पहले 27 दिसंबर को पूरा होना था, लेकिन अब यह 4 जनवरी 2021 को पूरा होगा. उन्होंने सभी खंड अधिकारियों को बचे हुए लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए.

डीसी मंडी ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है. वहीं, उपायुक्त ने कहा कि अभियान को सफल बनाने में जुटी टीमों के माध्यम से यह बात सामने आ रही है कि लोग अपने सैंपल देने में कतरा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसा करने से लोग न सिर्फ अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बन रहे हैं. डीसी मंडी ने लोगों से उनके घर आने वाली टीमों से सहयोग करने की अपील की है. बैठक में सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर, हिम सुरक्षा अभियान के जिला प्रभारी डॉ. अरिंदरम रॉय और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details