हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के सेवानिवृत्त फौजी ने पंचकुला में खुद को मारी गोली, PGI चंडीगढ़ में चल रहा इलाज - PGI chandigarh

जिला मंडी के रहने वाले एक रिटायर्ड फौजी ने पंचकूला में खुद को गोली मार ली. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि व्यक्ति ने खुद को गोली मारी है या फिर किसी और ने मारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Retired army shot himself in Panchkula
फोटो

By

Published : Jul 17, 2020, 7:16 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के रहने वाले एक रिटायर्ड फौजी ने हरियाणा के पंचकूला में अपने किराए के कमरे में खुद को गोली मार ली. प्रारंभिक जांच के आधार पर इस दिल दहला देने वाले कदम के पीछे का कारण घरेलू परेशानी बताया जा रहा है. घायल फौजी को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती करवाया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक घायल सुरजीत सिंह मंडी जिला की सरकाघाट तहसील के दवारडू गांव का रहने वाल है. सुरजीत सिंह फौज से रिटायर हुए थे. वह हरियाणा के पंचकूला के एमडीसी के भैंसा टिब्बा में किराए पर रहते थे. इस दिनों वह पंचकूला के सेक्टर-7 में एटीएम में सिक्योरटी गार्ड के पद पर तैनात थे.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं शुक्रवार को सुरजीत सिंह ने अपनी गन से खुद को गोली मार दी. इस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में उन्हें पंचकूला से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया. मामले के जांच अधिकारी ने बताया कि पूर्व फौजी घरेलू परेशानी के चलते डिप्रेशन में था. जांच अधिकारी ने कहा कि फिलहाल, फौजी ने खुद को गोली मारी है या और कोई कारण है, सुरजीत के होश में आने के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें:CM जयराम 29 जुलाई को नाहन को देंगे करोड़ों की सौगात, करेंगे आनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details