करसोग: खीलकुफरी-माहूंनाग मुख्य सड़क पर सपनोट बाजार में टूटी सड़क पर रिटेनिंग वॉल लगाने का कार्य पूरा गया गया. ये सड़क एक साल पहले टूट गई थी. ऐसे में यहां पर रोजाना चालक जान जोखिम में डालकर वाहन चलाते थे. लोगों की इस परेशानी को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था, जिस पर पीडब्ल्यूडी चुराग सब डिवीजन ने संज्ञान लेते हुए सड़क की मरम्मत कर रिटेनिंग वॉल का कार्य पूरा कर लिया है, जबकि इसके साथ लगने वाली दूसरी रिटेनिंग वॉल का कार्य भी शुरू हो गया है.
बता दें कि उपमंडल में माहूंनाग सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में एक है. यहां प्रदेश सहित बाहरी राज्य से बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवता के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. इसके अतिरिक्त इस मार्ग से बसों के भी पांच से छह रूट हैं, लेकिन सड़क टूटने की वजह से लोगों को हमेशा हादसे का डर सताता रहता था. इस बारे में स्थानीय जनता कई बार पीडब्ल्यूडी को शिकायत कर चुकी थी, लेकिन एक साल से लोगों की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ था.