सरकाघाट: नगर परिषद सरकाघाट के रामनगर वार्ड के निवासी आज तक सीवरेज कनेक्शन नहीं मिलने से आक्रोश में हैं. लोगों ने विभाग पर आरोप लगाया है कि बार-बार झूठे आश्वासन देकर लोगों को आज तक गुमराह किया जा रहा है.
बुधवार को करीब दो दर्जन लोग जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता से मिले और अपनी समस्या बताते हुए कहा कि हम पिछले तीन वर्षों सीवरेज कनेक्शन की मांग कर रहे हैं और तब से लेकर आज तक विभाग हर वार सीवरेज कनेक्शन जल्दी देने का वादा करता आ रहा है, लेकिन यहां सीवरेज कनेक्शन देना तो दूर रहा अभी तक लाइन को भी पूरी तरह से नहीं बिछाया गया है.
हैरानी की बात है कि पुलिश थाने के सेप्टिक टैंक से कई वर्षों से ओवर फ्लो होकर सड़क पर गंदगी वह रही है. इसके चलते लोगों को सालों से नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है. लोगों को अब सेप्टिक टैंक खाली करवाने के लिए मुहंमागे दाम 5 से 7 हजार रुपए देने पड रहे हैं.