सुंदरनगर/मंडी: नगर परिषद सुंदरनगर के वार्डों के आरक्षण के लिए शनिवार को ड्रा निकाले गए. यह सारी प्रक्रिया एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान के नेतृत्व में की गई. डीसी मंडी की ओर से जारी दिशानिर्देश के अनुसार नगर परिषद सुंदरनगर के वार्डों के आरक्षण का ड्रा निकाल दिया गया है.
एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रक्रिया के बाद नगर परिषद सुंदरनगर के कुल 13 वार्डों में से वार्ड नंबर 1,2,3,7 और 9 ओपन वार्ड घोषित किए गए. साथ ही वार्ड नंबर 4,8,10,11 और 13 महिलाओं के लिए और वार्ड नंबर 5 और 12 अनुसूचित जाति के लिए, वार्ड नंबर-6 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित वर्ग में शामिल कर दिए गए हैं.