हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विकासखंड करसोग पंचायत समिति के 24 वार्डों का आरक्षण रोस्टर जारी, देखें लिस्ट - करसोग पंचायत समिति आरक्षण रोस्टर

एसडीएम करसोग सुरेंद्र ने सोमवार को करसोग विकासखंड के पंचायत समिति के 24 वार्डों का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया है. इसके मुताबिक 12 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी. इसमें 8 वार्ड सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

Reservation roster of 24 wards of Block Karsog Panchayat Samiti released
फोटो.

By

Published : Dec 14, 2020, 8:17 PM IST

करसोग: विकासखंड में पंचायत समिति वार्डों को लेकर स्थिति साफ हो गई. एसडीएम करसोग सुरेंद्र ने सोमवार को करसोग विकासखंड के पंचायत समिति के 24 वार्डों का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया है. इसके मुताबिक 12 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी. इसमें 8 वार्ड सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

4 पंचायत समिति वार्ड अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित

इसके अतिरिक्त 4 पंचायत समिति वार्ड अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं. इसी तरह से तीन वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा बाकी बचे 9 पंचायत समिति के वार्ड अनारक्षित रहेंगे. रोस्टर के मुताबिक ठाकुरठाना, गवालपुर, सराहन, बालीधार, चौरीधार, सवामाहूं, शाकरा व शोरशन वार्ड सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है.

इसके अतिरिक्त डबरोट, कांडी सपनोट, साविंधार व काहणों वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहेंगे. इसी तरह से पोखी, चुराग व बखरौट वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, जबकि भन्थल, सनरली, ममेल, शाहोट, बगैला, लोअर करसोग, साज, मशोग व पांगणा पंचायत समिति के वार्ड अनारक्षित हैं. एसडीएम करसोग ने बताया कि विकासखंड करसोग में पंचायत समिति के लिए आरक्षण रोस्टर जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details