हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी: पंचायत समिति का रोस्टर जारी, 6 पंचायत समितियों में अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित - Himachal Pradesh hindi news

उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने सोमवार को जिला मंडी में 11 पंचायत समितियों के अध्यक्ष पद का आरक्षण रोस्टर जारी किया है, जिसमें 11 में से 6 पंचायत समितयों में अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है.

पंचायत समिति का रोस्टर जारी
फोटो

By

Published : Dec 14, 2020, 7:33 PM IST

मंडी: उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सोमवार को जिला मंडी में सामान्य निर्वाचन 2020 के लिए सभी 11 पंचायत समितियों के अध्यक्ष पद का आरक्षण रोस्टर जारी किया है.

11 में से 6 पंचायत समितियों में अध्यक्ष पद के लिए महिलाओं को रखा गया आरक्षित

जारी रोस्टर के मुताबिक 11 में से 6 पंचायत समितयों में अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है, जिसमें पंचायत समिति चौंतड़ा व गोपालपुर का अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिला, बल्ह पंचायत समिति का अन्य पिछड़ा वर्ग महिला और सदर, गोहर तथा द्रंग पंचायत समिति का अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित किया गया है.

वहीं, धर्मपुर पंचायत समिति का अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति, जबकि करसोग, सुन्दरनगर, सराज तथा बालीचौकी पंचायत समिति का अध्यक्ष पद अनारक्षित रखा गया है.

ये भी पढ़ें:विदेशों की तर्ज पर हिमाचल में भी भांग की खेती को मिल सकती है मान्यता, स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details