हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छोटी काशी में लगा गंदगी का अंबार, निकासी नालियों में जमा है गाद - हिमाचल प्रदेश न्यूज

मंडी शहर में निकासी नालियों का हाल बेहाल है. नगर निगम के कर्मचारी नालियों की सफाई नहीं कर रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि पूरे नगर निगम एरिया में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है.

report-on-the-drainage-system-of-mandi
डिजाइन फोटो.

By

Published : Apr 21, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Apr 22, 2021, 5:22 PM IST

मंडी:छोटी काशी की निकासी नालियां यहां के बाशिंदों के लिए मुसीबत बनी हुई हैं. नगर निगम के कर्मियों द्वारा नालियों की लंबे समय से सफाई नहीं की जा रही है. इससे नालियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. शहर की निकासी नालियों में गंदे पानी के साथ जमे मिट्टी और पॉलिथीन के कचरे से बदबू आने लगी है. स्थानीय दुकानदारों का दुकानों में बैठना मुश्किल हो गया है.

चरमराई हुई है सफाई व्यवस्था

इंदिरा मार्केट के दुकानदारों का कहना है कि पूरे नगर निगम एरिया में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है. इंदिरा मार्केट में बनी निकासी नालियां भी कचरे से भरी पड़ी हैं. उन्होंने कहा कि नालियों में भरे पानी से पनप रहे मक्खी मच्छरों के कारण दुकानदारों सहित ग्राहकों को भी मुसीबतें झेलनी पड़ रही हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

कूड़े-कचरे से भरी हुई हैं नालियां

जेल रोड निवासियों का कहना है कि यहां की नालियां पूरी तरह कूड़े-कचरे से भरी हुई हैं. उनका कहना है कि पहले नालियां 3 फुट हुआ करती थी लेकिन गाद जमा होने से यह 5 से 6 इंच ही रह गई है. उन्होंने कहा कि जब भी बरसात होती है, नालियों का सारा पानी सड़क पर बहता है. स्थानीय बाशिंदों का कहना है कि उन्होंने इस बारे में नगर निगम को लिखित में शिकायत भी सौंपी थी, लेकिन अभी तक नगर निगम के कर्मियों द्वारा निकासी नालियों को साफ नहीं किया गया है.

ईटीवी भारत की खबर के बाद टूटी नगर निगम की नींद

ईटीवी भारत ने शहर में बंद पड़ी नालियों के बारे में नगर निगम का ध्यान इस ओर दिलवाया. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान निगम आयुक्त राजीव कुमार ने माना कि नालियों में साफ सफाई ना होने से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. राजीव कुमार ने कहा कि जिन क्षेत्रों में निकासी नालियां गाद जमा होने से बंद पड़ी हैं, उनकी सफाई का काम कल से ही शुरू करवा दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि निकासी नालियों का मरम्मत कार्य और जहां पर नई निकासी नालियां बनाने की जरुरत है, वहां पर काम जोरों पर चला हुआ है.

ये भी पढ़ें:संक्रमण बढ़ने पर IGMC में ओपीडी की टाइमिंग में बदलाव, अब सुबह 8 से 1 बजे तक बनेगी पर्चियां

Last Updated : Apr 22, 2021, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details