हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: चंबा के 4 में से 3 जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव, एक अभी भी पॉजिटिव

कोरोना के उपचार के लिए चंबा जिला से मेडिकल कॉलेज नेरचौक लाए गए चार में से तीन जमातियों की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है, जबकि एक व्यक्ति की रिपोर्ट अभी भी पॉजिटिव ही है।

Report of three jamati
नेरचौक मेडिकल कॉलेज.

By

Published : Apr 11, 2020, 3:40 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 4:01 PM IST

मंडी:कोरोना के उपचार के लिए चंबा जिला से मेडिकल कॉलेज नेरचौक लाए गए चार में से तीन जमातियों की रिपोर्ट अब निगेटिव आई है, जबकि एक व्यक्ति की रिपोर्ट अभी भी पॉजिटिव ही है. पिछले कल इन चारों के सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे जहां से आज ऑनलाइन रिपोर्ट प्राप्त हुई है.

कॉलेज प्रबंधन को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार तीन पॉजिटिव मरीज निगेटिव और एक अभी भी पॉजिटिव है. हालांकि अभी यह चारों लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में ही उपचाराधीन हैं.

मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एमएस डॉ. देवेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि चंबा जिला से यहां उपचार के लिए लाए गए चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से तीन की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि क्रास चैकिंग के लिए कल दोबारा से सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे.

यदि दोबारा रिपोर्ट निगेटिव आती है तो फिर इन्हें छुट्टी देकर घर भेज दिया जाएगा. वहीं पॉजिटिव मरीज का उपचार लगातार जारी है और उसकी स्थिति पूरी तरह से सामान्य है.बता दें कि यह चारों लोग चंबा जिला के रहने वाले हैं और तबलीगी जमात में शामिल होने दिल्ली गए थे.

वीडियो

जब चंबा जिला प्रशासन ने इनके सैंपल जांच के लिए भेजे थे तो यह चारों पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद 7 अप्रैल को इन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक लाया गया था. यहां इन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है और सभी को बेहतर उपचार दिया जा रहा है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details