मंडी: नेरचौक मेडिकल कॉलेज से जिला मंडी के लिए राहत की खबर सामने आई है. बीते शुक्रवार को 55 वर्षीय व्यक्ति नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था, लेकिन थोड़ी देर बाद ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था. इस कोरोना संदिग्ध मृत व्यक्ति की शनिवार को सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है.
जानकारी के अनुसार भर्ती करवाते समय बलद्वाड़ा क्षेत्र से संबंधित इस व्यक्ति के शरीर में सूजन, सांस से जुड़ी समस्या व बुखार भी था. जिस पर व्यक्ति का कोविड-19 से संबंधित सैंपल लिया गया था, लेकिन अब रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिस पर अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली है.