हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मृत कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट आई निगेटिव, अब परिजनों को सौंपा जाएगा शव - nerchowk Medical College mandi

करीब एक हफ्ता पहले नेरचौक मेडिकल कॉलेज में जिला के बलद्वाड़ा क्षेत्र से संबंधित एक व्यक्ति इलाज के लिए भर्ती किया था. इस व्यक्ति की भर्ती होने के कुछ देर बाद ही मौत हो गई थी. अस्पताल प्रशासन इस मरीज की कोरोना रिपोर्ट का इंतजार कर रहे थे, जोकि शनिवार को निगेटिव आई है. जिसके बाद अब मरीज के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

nerchowk medical college
नेरचौक मेडिकल कॉलेज

By

Published : Jun 27, 2020, 4:31 PM IST

मंडी: नेरचौक मेडिकल कॉलेज से जिला मंडी के लिए राहत की खबर सामने आई है. बीते शुक्रवार को 55 वर्षीय व्यक्ति नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था, लेकिन थोड़ी देर बाद ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था. इस कोरोना संदिग्ध मृत व्यक्ति की शनिवार को सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है.

जानकारी के अनुसार भर्ती करवाते समय बलद्वाड़ा क्षेत्र से संबंधित इस व्यक्ति के शरीर में सूजन, सांस से जुड़ी समस्या व बुखार भी था. जिस पर व्यक्ति का कोविड-19 से संबंधित सैंपल लिया गया था, लेकिन अब रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिस पर अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

वहीं, नेरचौक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जीवानंद चौहान ने मृत संदिग्ध की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने की पुष्टि की है. इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई जा रही है. अब शव को परिजनों को सौंपा जाएगा.

पढ़ें:बिजली की दरें बढ़ाने को लेकर कांग्रेस ने बोला हमला, कहा-लोगों की जेब पर डाका डालना बंद करे सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details