मंडी: नगर परिषद सरकाघाट की अध्यक्ष अनूप कुमारी ने कहा कि जिन कारोबारियों ने पार्क निर्माण के चयनित स्थान पर अवैध कब्जा कर रखा है, वह चार दिनों के भीतर यह कब्जा हटा लें. अगर ऐसा नहीं किया जाता तो कारोबारियों खिलाफ पर कड़ी कार्रवाई की जाएंगी. यह चेतावनी उन्होंने नगर परिषद सरकाघाट (Municipal Council Sarkaghat) में आयोजित एक आपातकालीन बैठक (Emergency Meeting) के दौरान दी है.
विकास कार्यों में बाधा बन रहे व्यापारी
उन्होंने कहा कि सरकाघाट शहर के सौंदर्यीकरण के लिए प्रदेश सरकार ने 40 लाख रुपये की राशि प्रदान की है. शहर में सुंदर पार्क के निर्माण के कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह द्वारा किया जा चुका है. मगर अब कुछ व्यापारी इस कार्य को करने में बाधा डाल रहे हैं और इस स्थान से अपने कब्जों को नहीं हटा रहे, जोकि बहुत ही दुखद हैं.
कारोबारियों से सहयोग की अपील