हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंदिरों में एक जुलाई से होंगे भगवान के दर्शन, जागरण, कीर्तन और भोग बांटने पर जारी रहेगा प्रतिबंध - religious places in karsog

एक जुलाई से प्रदेश के सभी मंदिर दर्शनों के लिए खुलेंगे. इस बारे में प्रशासन ने जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. वहीं, मंडी के उपमंडल करसोग में प्रशासन के मुताबिक मंदिर केवल दर्शनों के लिए खुलेंगे, लेकिन मंदिरों में आयोजित होने वाले जागरण, कीर्तन और भोग पर प्रतिबंध रहेगा.

मंदिरों में दर्शनों की अनुमति
मंदिरों में दर्शनों की अनुमति

By

Published : Jun 23, 2021, 5:22 PM IST

करसोग/मंडी: उपमंडल करसोग में अब श्रद्धालु जल्द ही देवता के दर्शन कर सकेंगे. एक जुलाई से सभी मंदिर दर्शनों के लिए खुलेंगे. इस बारे में प्रशासन ने जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. प्रशासन के मुताबिक मंदिर केवल दर्शनों के लिए खुलेंगे, लेकिन मंदिरों में आयोजित होने वाले जागरण, कीर्तन और भोग पर प्रतिबंध रहेगा.

मंदिरों में अब दर्शन कर पाएंगे श्रद्धालु

ऐसे में मंदिरों में श्रद्धालु केवल मात्र अपने आराध्य देव के दर्शन ही कर सकेंगे. इसी तरह से सरकार के आदेशों के बाद अब दुकानें सुबह 9 से रात 8 बजे तक खुली रहेंगी. कारोबारियों को शॉप एक्ट के तहत सप्ताह में एक बार रविवार को दुकानें बंद रखनी होंगी. ऐसे में दुकानें खुलने का समय बढ़ने से कारोबारियों ने राहत सांस ली है. व्यापारियों को उम्मीद है कि अब समय बढ़ने से मंदे पड़े कारोबार में तेजी आएगी. कोरोना कर्फ्यू की वजह से जो नुकसान झेलना पड़ा है, उसकी भरपाई हो सकेगी.

दुकानें खोलने पर समय में मिली छूट

उपमंडल करसोग में कोरोना कर्फ्यू के दौरान बस सेवा बंद रहने और दुकानें खुलने का समय कम किए जाने से कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा थ. बस सेवा न होने से बहुत कम लोग ही खरीददारी के लिए मार्किट में पहुंचते थे, लेकिन सरकार ने पहले ही बस सेवा शुरू कर दी है. ऐसे में लोग बड़ी संख्या में बाजार में खरीददारी को पहुंच रहे हैं, लेकिन दुकानें शाम पांच बजे बंद हो जाती थी. जिस कारण आम लोगों को भी सामान खरीदने में दिक्कतें हो रही थी. अब दुकानें आठ बजे तक खुली रहने से ग्राहक आराम से सामान खरीद सकते हैं.

वीडियो.

रविवार को बंद रहेंगी दुकानें

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि सरकार के आदेशों के तहत अब दुकानें सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेंगी. शॉप एक्ट के तहत दुकानें सिर्फ रविवार को बंद रहेगी. उन्होंने कहा कि एक जुलाई से सभी मंदिर भी दर्शनों के लिए खुले रहेंगे. जागरण, कीर्तन और भोग पर अभी प्रतिबंध रहेगा.

ये भी पढ़ें-शिमला हाईवे पर पार्क के निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटकों के लिए बनेगा आकर्षण का केंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details