धर्मपुर/मंडी: जिला के सरकाघाट में रह रहा एक व्यक्ति बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाया गया ये व्यक्ति हार्ट की बीमारी का इलाज करवाने भाई के साथ चंडीगढ़ गया था. कोरोना संक्रमित मरीज का भाई धर्मपुर की एक पंचायत का उप-प्रधान भी है.
चंडीगढ़ से लौटने के बाद कोरोना संक्रमित मरीज सरकाघाट में रह रहा था, जबकि उसका भाई धर्मपुर में अपने गांव आ गया था. गांव आने के बाद बह घर में भी रहा और पंचायत में कई लोगों से मिला है. अब जानकारी सामने आ रही है कि उप-प्रधान की मां इन दिनों एक शादी समारोह में भी शामिल हुई. एसडीएम ने कहा कि उप-प्रधान की मां शादी में किन लोगों के संपर्क में आई है इसकी सूची तैयार की जा रही है. पॉजिटिव आए व्यक्ति का ससुर भी शादी में आया था. सभी लोगों को ट्रेस कर उनकी सूची बनाई जा रही है. संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेट होने को कहा जा रहा है.