हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाप बड़ा न भइया...सबसे बड़ा रुपइया: विदेश में काम दिलवाने के बहाने रिश्तेदारों से ठगे लाखों रुपये

सुंदरनगर में अपने ही रिश्तेदार ने युवाओं को विदेश मे काम दिलवाने के बहाने लूट लिया. विदेश में काम करने के सपने को पूरा करने के लिए एक युवक ने करीब 2.5 लाख रूपए बर्बाद कर दिए. पीड़ितों ने अब पुलिस में शिकायत कर जांच की मांग की है.

विदेश में काम दिलवाने के बहाने रिश्तेदार ने युवाओं को ठगा

By

Published : Sep 9, 2019, 11:57 PM IST

मंडीः अब पैसों के चक्कर में रिश्‍तेदार ही ठग बनने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल से सामने आया है. अपनों ने ही काम की चाह रखने वाले लोगों को विदेश में काम के सपने दिखाए और पैसे लेकर टूरिस्ट वीजा पर ही मलेशिया भेज दिया. इसके बाद मलेशिया में काम न बनता देख भारतीय युवा किसी तरह वापिस अपने देश पहुंचे.

वीडियो

सुंदरनगर से युवा निक्कू राम और सुंदर राम ने बताया कि उनके कबूतरबाज रिश्‍तेदार जीत राम ने विदेश में काम करने का ऑफर दिया. इसके बाद रिश्तेदार ने पीड़ितों को यह कहकर अप्रैल 2019 को टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेजा कि आपको मलेशिया में पहुंच कर ही वर्क वीजा बनाया जाएगा. पीड़ित युवाओं ने बताया कि वहां पर कुछ काम नहीं दिया गया और वे लोग बाकी बचा हुआ पैसा भी वहां पर खाने और रहने पर खर्च करके घर वापिस आ गए.

ये भी पढे़ंः अब रिटायर्ड फौजी दिलाएंगे बंदरों से निजात, ये है वन विभाग का खास प्लान

पीड़ित निक्कू राम ने कहा कि उन्होंने जीत राम के खाते लाखों रुपये ट्रांसफर किए. अब ठग रिश्तेदार पीडितों से बात नहीं कर रहा है. अब अपने पैसे वापिस लेने के लिए पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत की है. सकारात्मक कार्रवाई न होने पर सोमवार को युवा पीड़ित एसपी मंडी गुरदेव शर्मा से मिले और उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई. इसके साथ ही पीड़ितों ने मामले में अब कोर्ट का सहारा लेने का फैसला भी ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details