हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Tanuja suicide case: हमारी बहन ने आत्महत्या नहीं की, उसकी हत्या हुई है, मृतका की बहनों की पुलिस से गुहार - एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन

मंडी जिले में मल्हणू गांव में 27 वर्षीय तनुजा आत्महत्या मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. आज मृतका के परिजन और सैंकड़ों गावों वाले डीसी मंडी और एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन के पास पहुंचे और हत्या का मामला जर्ज करने की गुहार लगाई.

Relative demand to register murder case in Tanuja suicide case to SP Mandi .
परिजनों ने तनुजा आत्महत्या मामले में पुलिस से हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की.

By

Published : Jun 1, 2023, 5:56 PM IST

परिजनों ने तनुजा आत्महत्या मामले में पुलिस से हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की.

मंडी:मंडी जिले के धनोटू पुलिस थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोट के मल्हणू गांव में 27 वर्षीय तनुजा आत्महत्या मामले में परिजनों ने अब तनुजा की हत्या का अंदेशा जताया है. परिजनों ने के अनुसार तनुजा ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या हुई है और पुलिस से हत्या का मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है. मृतका के परिजन और उसके गांवों से सैंकड़ों लोगों ने आज एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन के पास न्याय की गुहार लगाई और कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर मृतका के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

'आत्महत्या नहीं, हत्या हुई है':वहीं, मृतका की बहन चंचल ने बताया कि उसकी बहन के ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे. उसने बताया कि जब उन्होंने अपनी बहन के शव को मौके पर देखा तो वहां हर ओर खून बिखरा हुआ था, जबकि उन्हें बताया गया था कि शव पंखे से लड़का हुआ पाया गया था. उसने मृतका के ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि वह लोग उसकी बहन को बहुत मारा पीटा करते थे और इसी मारपीट में उन्होंने उसकी बहन की जान ली है. इसी लिए उन्होंने पुलिस से हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है.

तनुजा आत्महत्या मामले में एसपी मंडी से मिले परिजन और सैंकड़ों ग्रामीण.

पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी उठाए सवाल: मृतका तनुजा की दूसरी बहन सरोज ने बताया कि उनकी बहन से मारपीट को लेकर ससुराल वालों पर पहले भी कई मामले पुलिस में दर्ज किए गए थे, लेकिन हर बार पुलिस जैसे-तैसे समझौते करवा दिया करती थी और पुलिस द्वारा इस मामले को दबाया जाता था. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ने उस समय इस मामले में जरा भी गंभीरता दिखाई होती तो आज उनकी बहन उनके साथ जिंदा होती. उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह लगाए और पुलिस पर आरोपियों का साथ देने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं. बता दें की बीते रविवार को मल्हणू गांव की तनुजा ने आत्महत्या कर ली थी.

SP मंडी ने मामले की निष्पक्ष जांच का दिलाया भरोसा: वहीं, एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और इसमें फारेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जैसी रिपोर्ट आएगी उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि दोषियों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा. वहीं, प्रतिनिधिमंडल में युवा नेत्री जबना चौहान, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, महिला मंडलों के प्रतिनिधि डीसी मंडी और एसपी मंडी से मिलने पहुंचे. इन्होंने प्रशासन से मृतका को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

ये भी पढे़ं:मंडी में 27 साल की विवाहिता ने दी जान, ससुराल पक्ष पर मारपीट के आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details