हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रेडक्रॉस सोसाइटी मंडी ने दिव्यांगजनों को बांटे निशुल्क कृत्रिम अंग - Red Cross Society

जिला मंडी की रेडक्रॉस सोसाइटी ने गरीब और असहाय दिव्यांगों के लिए निशुल्क कृत्रिम अंग, व्हील चेयर और बैसाखियां बांटी. पात्र व्यक्ति अपने दस्तावेजों के साथ उपायुक्त कार्यालय में आवेदन कर सकता है.

रेडक्रॉस सोसाइटी

By

Published : Aug 14, 2019, 9:23 AM IST

मंडी: जिला मंडी के करसोग विधानसभा क्षेत्र के सेरी बंगलो स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में जिला प्रसाशन के सौजन्य से रेडक्रॉस सोसायटी मंडी ने दिव्यांगों के लिए निशुल्क कृत्रिम अंग, व्हील चेयर, सुनने की मशीनें, बैसाखियां उपलब्ध करवाई.

इस मौके पर उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रॉस सोसायटी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने और जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव ओपी भाटिया ने आम जनता से आह्वान किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति उनकी नजर में हो, तो उसका दिव्यांगता प्रमाण पत्र के साथ संबंधित राजस्व अधिकारी द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र और आधार कार्ड के साथ प्रार्थी आवेदन कर सकता है.

वीडियो

कार्यक्रम के दौरान विशेष स्टॉल लगा कर पात्र व्यक्तियों को 2 व्हील चेयर, 3 बैसाखियां, 5 चलने की छड़ियां, 2 सुनने की मशीनें वितरित की गई है. बता दें कि जिन लोगों की दिव्यांगता 40% से अधिक और वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम है, केवल उन्हीं लोगों को यह सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं. आवेदनकर्त्ता उपायुक्त कार्यालय और जिला रेडक्रॉस सोसायटी मंडी के कार्यालय से आवेदन कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details