हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में 2 दिवसीय रेडक्रॉस मेले का समापन, विधायक हीरालाल ने बतौर मुख्यतिथि की शिरकत - Red Cross fair Karsog

करसोग में द यूथ अगेंस्ट ड्रग थीम पर आयोजित 2 दिवसीय रेडक्रॉस मेले का समापन. समापन समारोह में स्थानीय विधायक हीरालाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

Red Cross fair concluded in Karsog
करसोग में 2 दिवसीय रेडक्रॉस मेले का समापन

By

Published : Dec 21, 2019, 8:27 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 8:33 PM IST

करसोगः जिला मंडी के करसोग में द यूथ अगेंस्ट ड्रग थीम पर आयोजित 2 दिवसीय रेडक्रॉस मेले का शनिवार को समापन हो गया. समापन समारोह में स्थानीय विधायक हीरालाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

इस अवसर पर एसडीएम कार्यालय परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. जिसमें आंगनबाड़ी से लेकर स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी.

वीडियो रिपोर्ट.

इस मौके पर करसोग में स्थित विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनी भी लगाई. जिसमें लोगों ने अपने मनपसंद उत्पादों की खरीददारी भी की. इस मेले में करसोग सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन कर 16 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया.

करसोग में 2 दिवसीय रेडक्रॉस मेले का समापन

करसोग में आयोजित 2 दिवसीय रेडक्रॉस मेले में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के अन्त में रैफरल ड्रा भी निकाला गया. जिसमें प्रथम इनाम में स्कूटी, दूसरे में फूड प्रोसेसर और तीसरे इनाम के तौर पर जूसर मिक्सर ग्राइंडर दिया गया.

विधायक हीरालाल ने बतौर मुख्यतिथि की शिरकत

इस अवसर पर विधायक हीरालाल ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला करसोग के बच्चों द्वारा नशे के खिलाफ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती की सराहना की.

Last Updated : Dec 21, 2019, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details