हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अप्रैल में बर्फबारी ने किया माता शिकारी का श्रृंगार, पर्यटन कारोबारियों को अच्छे व्यापार की उम्मीद

अप्रैल में भी हिमाचल में बारिश और हिमपात का दौर जारी है. पिछले दिनों हुई सराज के माता शिकारी मंदिर और आसपास के इलाकों में बर्फबारी से जहां नजारा मनमोहक हो गया. वहीं ,पर्यटन कारोबारियों को भी अच्छे व्यापार की उम्मीद है.

Record snowfall in Mata Shikari in April
Record snowfall in Mata Shikari in April

By

Published : Apr 3, 2023, 7:23 AM IST

Updated : Apr 3, 2023, 10:35 AM IST

सराज:हिमाचल प्रदेश में आज भी मौसम खराब रहेगा. कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी हो सकती है.वहीं,थुनाग मंडी में शनिवार से मौसम का मिजाज बदला हुआ है.निचले क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हुई. वहीं सराज की सभी ऊंचे पहाड़ों माता शिकारी शैट्टाधार में जमकर बर्फबारी हुई. इससे वहां का नजारा मनमोहक हो गया है.

माता शिकारी का मनमोहक नजारा

माता शिकारी में एक फीट बर्फबारी:शिकारी माता मंदिर की पहाड़ियों में तीन दिनों में करीब 18 इंच बर्फबारी दर्ज की गई, जिसके कारण माता शिकारी को जाने वाली सड़क मार्ग रायगढ़ से उपर सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है, जिसके कारण मंदिर की यात्रा करना श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए जोखिम भरा हो सकता है.

सराज का मनमोहक नजारा

ऊंचाई वाले इलाकों में नहीं जाए:एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने कहा जैसे मौसम साफ होगा,वैसे ही लोक निर्माण विभाग को सड़क मार्ग को बहाल करने का निर्देश दिया जाएगा. उन्होंने सड़क की पूरी तरह से बहाली होने तक लोगों से अपील की है कि वह ऊंचाई वाले इलाकों में नहीं जाए. उन्होंने बताया कि बर्फबारी के चलते किसी के फंसने की सूचना अभी तक नहीं है.

सराज के कई गांवों में घरों में जम गई बर्फ

मार्च -अप्रैल में बर्फबारी:मार्च माह में 2 बार और अप्रैल माह की पहली बार हुई बर्फबारी से अच्छे पर्यटन की उम्मीद यहां के लोगों की जागी है. होटल व्यापारी प्रकाश ठाकुर हंस राज देव राज ने कहा शहरों की गर्मी से बचने के लिए लोग पहाड़ों का रूख करते हैं ,जिसके लिए बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों को मनाली अथवा रोहतांग का रूख करते हैं, लेकिन अब उन्हें सराज घाटी में ही बर्फबारी का लुत्फ इस बार मिलेगा. जिसके कारण पिछले चार माह से ठंडी पड़ी पर्यटक स्थली जंजैहली घाटी में अच्छे व्यापार की उम्मीद है.

माता शिकारी मंदिर में बर्फ ही बर्फ

भुलाह और बूढ़ा केदार आकर्षण का केंद्र:बर्फबारी के बाद अब माता शिकारी और भुलाह रायगढ़ सहित अन्य जगहों पर मनमोहक नजारें देखने को मिल रहे हैं. जिला मंडी में पर्यटक स्थली माता शिकारी देवी के लिए ट्रैकिंग करते हैं. यहां मंडी नेरचौक -चैलचौक थुनाग होते हुए पहुंचा जाता है .रास्ते में धार्मिक स्थल मिलते हैं भुलाह और बूढ़ा केदार पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है. इसके अलावा थुनाग के पास बना मनरेगा पार्क अब पर्यटन के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

ये भी पढ़ें :हिमाचल प्रदेश में आगामी 2 दिन भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

Last Updated : Apr 3, 2023, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details