मंडी: जिला मंडी के आईआइटी कैंपस में केंद्रीय विद्यालय न खोलने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर कर दी है. यह याचिका बीती 20 जुलाई 2020 को दायर की गई है, जिसमें आईआईटी प्रबंधन की तरफ से यह कहा गया है कि दिल्ली हाईकोर्ट को आईआईटी कौंसिल के निर्णय की सही जानकारी नहीं दी गई है.
जिसके तहत ही पुनर्विचार याचिका दायर करके कोर्ट को इस निर्णय से अवगत करवाया जाएगा. देश भर के सभी आईआईटी संस्थानों की कौंसिल ने आईआईटी परिसर में केंद्रीय विद्यालय खोलने या न खोलने का फैसला संस्थान विशेष पर छोड़ दिया है.
इसी का हवाला देते हुए कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की गई है. आईआईटी मंडी के पूर्व कर्मचारी रहे सुजीत स्वामी ने कैंपस में खुले प्राइवेट स्कूल को नियमों के विपरीत बताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी.
उनके साथ कुछ और लोगों ने भी इसमें अपनी सहमति जताई थी. दिल्ली हाईकोर्ट ने नवंबर 2019 में आईआईटी मंडी में चल रहे निजी स्कूल को शिक्षा मंत्रालय के सर्कुलर की अवहेलना बताते हुए इसकी अनुपालना करने के निर्देश जारी किए थे.