मंडी/जोगिंदरनगर: मंडी संसदीय क्षेत्र से मौजूदा सांसद रामस्वरूप शर्मा का बुधवार सुबह दिल्ली में उनके सरकारी आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ. वहीं जब मामले पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच में पाया कि सांसद रामस्वरूप शर्मा फंदे लटके हुए मिले. जैसे ही उनकी मौत की खबर हिमाचल प्रदेश सहित उनके गृह क्षेत्र जोगिंदरनगर के उनके गांव जलपेड़ पहुंची, तो क्षेत्र के लोग उनकी मौत की खबर सुनकर स्तब्ध रह गए.
बतौर एमपी भी साधार जीवन जीते थे रामस्वरूप
ईटीवी भारत के सवांदाता नितेश सैनी द्वारा उनके गांव जलपेड़ में पहुंचकर उनके सगे संबंधियों और स्थानीय लोगों से बातचीत की गई तो, रिश्तेदार ने बताया कि रामस्वरूप शर्मा एक साधारण व्यक्ति थे. बतौर सांसद उन्होंने एक ग्रामीण की तरह जीवन बिताते थे और समाज सेवा करते थे. हर गरीब और निर्धन परिवारों की सहायता करते रहते थे.
सरकारी नौकरी, प्रिंटिंग प्रेस, फिर एमपी