हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में वित्तीय जागरूकता सप्ताह का आयोजन, RBI अधिकारियों ने बताया डिजिटल फ्रॉड से बचने के उपाय

लगातार बढ़ रहे डिजिटल फ्रॉड की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए आरबीआई वित्तीय जागरूकता सप्ताह का आयोजन कर रहा है. इसमें डिजिटल फ्रॉड से बचने की जानकारी जरूर दी जा रही है.

rbi awareness workshop in mandi
RBI ने बताया कैसे बच सकते हैं डिजिटल फ्रॉड से

By

Published : Feb 14, 2020, 2:36 PM IST

मंडी: आए दिन डिजिटल फ्रॉड के कारण ठगबाजों के झांसे में आकर अपनी महनत की कमाई गवाने वालों को आरबीआई ने जागरूक करना शुरू कर दिया है. इन दिनों आरबीआई देश भर में वित्तीय जागरूकता सप्ताह का आयोजन कर रहा है और इस सप्ताह के तहत जो कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, उनमें लोगों को डिजिटल फ्रॉड से बचने की जानकारी जरूर दी जा रही है.

इसी कड़ी में शुक्रवार को आईटीआई मंडी में वित्तीय साक्षरता एवं समावेशन पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिमला से आए भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक प्रबंधक अवनेश्वर सिंह ने विशेष तौर पर उपस्थित होकर आईटीआई के प्रशिक्षुओं को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा चलाई गई वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी.

वीडियो रिपोर्ट

अवनेश्वर सिंह ने बताया कि इस बार वित्तीय साक्षरता सप्ताह को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग थीम पर मनाया जा रहा है. केंद्र सरकार ने इस क्षेत्र में जो वित्तीय योजनाएं चलाई हैं उनकी संपूर्ण जानकारी लोगों को दी जा रही है. इसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनाओं पर अधिक फोकस किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो डिजिटल फ्रॉड बढ़ रहे हैं उनके बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: शीतकालीन प्रवास के अंतिम दिन इंदौरा विस का दौरा करेंगे CM, ये रहेगा शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details