मंडी: आए दिन डिजिटल फ्रॉड के कारण ठगबाजों के झांसे में आकर अपनी महनत की कमाई गवाने वालों को आरबीआई ने जागरूक करना शुरू कर दिया है. इन दिनों आरबीआई देश भर में वित्तीय जागरूकता सप्ताह का आयोजन कर रहा है और इस सप्ताह के तहत जो कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, उनमें लोगों को डिजिटल फ्रॉड से बचने की जानकारी जरूर दी जा रही है.
इसी कड़ी में शुक्रवार को आईटीआई मंडी में वित्तीय साक्षरता एवं समावेशन पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिमला से आए भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक प्रबंधक अवनेश्वर सिंह ने विशेष तौर पर उपस्थित होकर आईटीआई के प्रशिक्षुओं को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा चलाई गई वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी.