करसोगःवैश्विक कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन ने डिपुओं में सस्ते राशन देने का शेड्यूल बदल दिया है. राशन खरीदने के लिए अधिक भीड़ न जुटे, इसके लिए करसोग की सभी पंचायतों में वार्ड वाइज रोस्टर बनाया गया है. इस रोस्टर के मुताबिक राशन लेने के लिए रोजाना वार्ड से 35 हाउस होल्ड बुलाए जा रहे हैं, ताकि डिपुओं में सोशल डिस्टेंसिंग का सही से पालन हो सके.
सरकार ने एनएफएसए के तहत गरीब परिवारों को एकमुश्त दो महीने का राशन कोटा देने सहित प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल मुफ्त भी दे रही है. गरीब परिवारों को ये चावल तीन महीने तक का मुफ्त दिया जाएगा.
प्रशासन ने कालाबाजारी रोकने के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है. उपभोक्ता राशन से संबंधित परेशानी के लिए एसडीएम कार्यालय के नंबर 01907-222236 पर शिकायत कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त उपभोक्ता खाद्य निरीक्षक के मोबाइल नंबर पर भी अपनी शिकायत कर सकते हैं.
एनएफएसए में दो महीने का कोटा:
कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने एनएफएसए के तहत परिवारों को दो महीने का एक मुश्त कोटा देने का निर्णय लिया है. ऐसे में एनएफएसए के तहत परिवारों को अप्रैल माह सहित मई महीने का चावल व आटा का कोटा एडवांस में दिया जाएगा.
वहीं, ऐसे परिवारों को दाल, तेल, चीनी व नमक का कोटा अगले माह में ही मिलेगा. इसके अतिरिक्त एनएफएसए श्रेणी के परिवारों को तीन माह तक प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल भी मुफ्त में दिया जाएगा. खाद्य निरीक्षक ने डिपो धारकों को मुफ्त चावल देने का भी परमिट काट दिया है. एपीएल परिवारों के लिए कोई नए आदेश जारी नहीं किए गए हैं. ऐसे परिवारों को पहले की तरह एक महीने का राशन दिया जा रहा है.
एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि राशन देने के लिए वार्ड वाइज रोस्टर बनाया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए पंचायतों में हर वार्ड से रोजाना 35 हाउस होल्ड ही बुलाए जा रहे हैं. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है. राशन न मिलने पर उपभोक्ता इस नंबर पर शिकायत कर सकते हैं.
पढ़ेंःसब्जी की गाड़ी में बैठ हिमाचल घुसे थे 2 कोरोना पॉजिटिव, मरीजों के साथ ट्रक चालक पर भी FIR